प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन में 3 जवानों की मौत की खबर है.जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तीन सैनिक हिमस्खलन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शव बरामद कर लिए गए हैं.
माछल सेक्टर में हिमस्खलन ने एक पेट्रोलिंग पार्टी को चपेट में ले लिया. इसके बाद सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. बर्फ में फंसे दो सैनिकों को बचाकर कुपवाड़ा के मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया. एक अन्य सैनिक जो कि पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा था, को हाइपोथर्मिया हो गया और उसे भीअस्पताल ले जाया गया. इन तीनों सैनिकों को बचाया नहीं जा सका. देश के प्रति कर्तव्य निभाते हुए इन्होंने खुद को बलिदान कर दिया.
Featured Video Of The Day
Top 10 National News: फिर जला मणिपुर, 7 जिलों में इंटरनेट बंद | Manipur Violence