असम में कारों पर हाथी के झुंड के हमले में बच्चे समेत 3 की मौत

असम के गोलपारा जिले में जंगली हाथियों के झुंड द्वारा किए गए हमले में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोलपाड़ा:

असम के गोलपारा जिले में जंगली हाथियों के झुंड द्वारा किए गए हमले में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. लखीपुर के वन रेंज अधिकारी ध्रुबा दत्ता ने कहा कि गुरुवार को हाथियों ने दो वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए. घटना गोलपाड़ा जिले के लखीपुर वन परिक्षेत्र के लखीपुर-अगिया मार्ग पर हुई है. ध्रुबा दत्ता ने कहा कि हाथियों के झुंड ने दो वाहनों पर हमला किया, जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि दो अन्य भी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

गौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले असम के नागांव जिले में एक जंगली हाथी ने 22 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला था.अधिकारियों ने बताया था कि मृतक की पहचान राहा थाना क्षेत्र के अमसोई निवासी बिजय कोंवर के तौर पर हुई थी और वह मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगलों में ले गया था, तभी जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article