झारखंड के धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज मालगाड़ी के 03 वैगन पटरी से उतर गए, जिस वजह से रेल यातायात भी बाधित हो गया. नतीजतन कुछ ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी और कुछ के मार्ग में तब्दीली भी की गई. मार्ग परिवर्तन- अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तिन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है.
1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस
2. 12311 हावड़ा- कालका मेल
3. 12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस
4. 12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
रद्द ट्रेनें - अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है:
1. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी
2. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें : घने कोहरे की चपेट में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके, विजिबिलिटी घटने से गाड़ियों की रफ्तार हुई धीमी
ये भी पढ़ें :देश भर में कोविड को लेकर अलर्ट के बीच मध्य प्रदेश में करीब 32 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर