गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में आज सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राहत की बात ये है कि भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया और इसका केंद्र अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में जमीन की 3.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
जिला आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.''अमरेली, अहमदाबाद से करीब 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गौरतलब है कि गुजरात के कच्छ जिले में 30 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी. आपको बता दें कि गुजरात के कच्छ जिले में 30 जनवरी की सुबह 4.2 तीव्रता को भूंकप आया था.
ये भी पढ़ें : झारखंड : CM हेमन्त सोरेन ने केंद्र पर लगाया राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का आरोप
ये भी पढ़ें : अमेरिकी सांसदों ने पेकान पर भारत के शुल्क में कटौती का किया स्वागत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)