महाराष्ट्र में कोरोना के 27 हजार नए मामले सामने आए, एक दिन में केस का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति ंमें कहा कि महाराष्ट्र में आज 27,126 मामले दर्ज किए गए, यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सर्वाधिक रिकॉर्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
(फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में शनिवार को COVID-19 के 27 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना के मामलों का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 27,126 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 24,49,147 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक कुल 53,300 लोगों की जान जा चुकी है. 

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति ंमें कहा कि महाराष्ट्र में आज 27,126 मामले दर्ज किए गए, यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. गुरुवार को 25,883 मामले दर्ज किए गए थे जबकि शुक्रवार को 25,600 से  अधिक मामले सामने आए थे.

विज्ञप्ति के अनुसार, 13,588 मरीज आज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 22,03,553 लोग कोरोना महामारी पर कामयाबी पाने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट 89.97 फीसदी पर आ गया.  महाराष्ट्र में 1,91,006 एक्टिव मामले हैं अर्थात् इतने लोगों का इलाज चल रहा है. 

Advertisement

इस बीच, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने का आग्रह किया है.

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में तेजी रोकने के लिए राज्य सरकार के पास मौजूद विकल्पों में लॉकडाउन एक विकल्प है.

Advertisement

Topics mentioned in this article