ओडिशा में कोविड-19 के 263 नए मामले, तीन रोगियों की मौत

बीते 24 घंटे में तीन रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,373 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,44,962 हो गई है 
भुवनेश्वर :

ओडिशा (Odisha) में कोरोना वायरस  (coronavirus) संक्रमण के 263 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 10,44,962 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में तीन रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 8,373 हो गई है. खुर्दा में दो और मयूरभंज में एक मरीज की संक्रमण से जान चली गयी. उन्होंने बताया कि खुर्दा में 129 तथा कटक में 21 नये मामले सामने आये. नये मरीजों में 44 मरीज अठारह साल से कम उम्र के हैं. विभाग के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,884 है. कुल 10,33,652 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बीते 24 घंटे में 308 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

राज्य में अब तक 2.26 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 2.65 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके (covid-19 vaccine) की पहली खुराक और करीब 1.30 करोड़ लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है.

कोवैक्सीन को WHO ने आपातकालीन उपयोग सूचीकरण का दर्जा दिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gangster Kapil Sangwan Story: London में बैठकर भारत में कत्ल और रंगदारी करवाता है कपिल सांगवान
Topics mentioned in this article