बीटिंग रिट्रीट में गूंजी 26 तरह की धुन, समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद रहे

इस समारोह में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. इस बार इस भव्य समारोह में 5 हजार लोगों को ही आने की अनुमति दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

भारत में गणतंत्र का जो महापर्व 26 जनवरी को शुरू हुआ, उसका शुक्रवार को बीटिंग रिट्रीट ( Beating Retreat) के भव्य समारोह के साथ इसका समापन हुआ. ये समारोह शाम सवा पांच बजे से शुरू हुआ.बीटिंग रिट्रीट में 26 तरह की धुन गूंजी. एक घंटे तक विजय चौक में आन-बान और शान दिखी. क़दमताल पर देश के जांबाजों ने  प्रदर्शन किया. इन धुनों की शुरुआत 1971 की विजय गाथा से हुई  इस समारोह में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. इस बार इस भव्य समारोह में 5 हजार लोगों को ही आने की अनुमति दी गई.

बीटिंग रिट्रीट समारोह 1950 के दशक से शुरू हुआ था. यह कार्यक्रम सेना के बैरकों में वापसी का प्रतीक है. तीनों सेनाओं के बैंडों ने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. इस बार चांदनी, क्वीन ऑफ हिल, साथी भाई, इंडिया गेट जैसी धुनें भी बजाई गई. स्काई वॉर और तिरंगा धुन भी समारोह में गूंजीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024