बेंगलुरु में एक वाणिज्यिक इमारत में आग लगने पर 25 वाहन जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग के कारण बेसमेंट में रखा आयुर्वेदिक दवओं का भंडार और वहां खड़े करीब 25 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गये.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में बेंगलुरु के आरटी नगर में स्थित एक चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर को आग लगने पर करीब 25 वाहन जलकर खाक हो गये पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि 20 से अधिक लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि आग लगने की जानकारी दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग को अपराह्न चार बजे तक बुझा दिया गया.

दमकल विभाग के मुताबिक, बेसमेंट में रखे जनरेटर से शॉर्ट सर्किट के कारण आग उत्पन्न हुई. इमारत के भूतल और प्रथम तल पर एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था, जबकि तृतीय और चतुर्थ तल पर एक आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित होता है.

आग के कारण बेसमेंट में रखा आयुर्वेदिक दवओं का भंडार और वहां खड़े करीब 25 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गये. आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गया और तीसरी-चौथी मंजिल पर कार्यरत लोगों को छत की तरफ भागना पड़ा.

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारी टीम 20 से अधिक लोगों को बचाने में कामयाब रही, जो आग लगने के तुरंत बाद घबराहट में भागकर छत पर पहुंच गए. जब हमारी एक टीम आग बुझा रही थी, तो दूसरी टीम सीढ़ी का उपयोग करके छत से लोगों को बचाने में जुटी हुई थी.''

Advertisement

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article