विराट कोहली को बेटी के रेप की धमकी देने के मामले में हैदराबाद से 23 वर्षीय शख्‍स गिरफ्तार

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli)की बेटी का रेप करने की धमकी देने वाले शख्स को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार करलिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलीं थी
मुंबई:

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी का रेप करने की धमकी देने वाले शख्स को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्‍स को हैदराबाद से मुम्बई लाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्ष के रामनागेश अलिबेथिनी को मुंबई पुलिस ने अरेस्‍ट किया है. वह पूर्व में एक फूड डिलीवरी एप के लिए काम करता रहा है.पुलिस के मुताबिक, 8 नवंबर को विराट कोहली के   मैनेजर की शिकायत पर 354 और 506 के तहत  मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.आरोपी  रामनागेश हैदराबाद के संगा रेड्डी का रहने वाला है. जानकारी केअनुसार,  मुताबिक आरोपी का ट्विटर हैंडल @cric crazyygirl है, इसी हैंडल से उसने विराट कोहली की बेटी रेप की धमकी दी थी. आरोपी को कल रिमांड के लिए मुम्बई में कोर्ट में पेश किया जाएगा

'प्रिय विराट, इन्‍हें माफ कर दो' : ट्रोलर्स के निशाने पर आए कैप्‍टन कोहली के समर्थन में आए राहुल गांधी

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और एक्‍टर अनुष्‍का शर्मा की 10 माह की बेटी को 'इस तरह की धमकियों 'को लेकर देश के लोगों में काफी नाराजगी थी.  टी20 वर्ल्‍डकप के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India-Pakistan Match) में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलीं थी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर अपमानजनक कमेंट किए गए थे. टीम के कुछ अन्‍य प्‍लेयर्स को खिलाफ भी आपत्तिजनक कमेंट किए गए थे. 

Advertisement

विराट की बेटी को मिली धमकी के मसले पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्विटर पर लिखा था कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को धमकी दी गई, वह "बहुत शर्मनाक" है. हमने दिल्ली पुलिस से इस मामले में जांच संबंधी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है. स्वाति ने ट्वीट में लिखा था,'इसी टीम ने हमें हज़ारों बार देश को गौरवांवित कराया है, हार पे ये घटियापन क्यों?  मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों!'

Advertisement
माई नेम इज़ मोहम्मद शमी एंड आई एम अ मैच विनर

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?
Topics mentioned in this article