दिल्ली: 10 हमलावरों ने 22 साल के युवक पर बोला धावा, चाकुओं से ताबड़तोड़ गोदकर कर दी हत्या

हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. परिवार के लोग हमले का आरोप कॉलोनी के ही कुछ लड़कों पर लगा रहे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी की जैन कॉलोनी में घात लगाए बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.  पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुरुवार (24 जून) की देर शाम 22 साल का प्रिंस घर से कुछ खाने का सामान खरीदने के लिए निकला था. उसी दौरान करीब 8 से 10 हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए जिससे प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन-फानन में प्रिंस को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.  हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. परिवार के लोग हमले का आरोप कॉलोनी के ही कुछ लड़कों पर लगा रहे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire के बाद अब IPL 2025 के बचे मैच शुरु करने की तैयारी | BCCI