दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी की जैन कॉलोनी में घात लगाए बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गुरुवार (24 जून) की देर शाम 22 साल का प्रिंस घर से कुछ खाने का सामान खरीदने के लिए निकला था. उसी दौरान करीब 8 से 10 हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए जिससे प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में प्रिंस को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. परिवार के लोग हमले का आरोप कॉलोनी के ही कुछ लड़कों पर लगा रहे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है.
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी