Advertisement

21,822 नए COVID-19 केस हुए दर्ज, भारत में पिछले 24 घंटे में 299 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (गुरुवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 1,02,66,674 हो गई है.

Advertisement
Read Time: 20 mins
24 घंटे में करीब 22 हजार मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.26 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 18.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,02,66,674 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 21,822 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

पिछले 24 घंटों में 26,139 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 299 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 98,60,280 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,48,738 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,57,656 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.93 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 30 दिसंबर को 11,27,244 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 17,20,49,274 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोविड टीकों के आपात इस्तेमाल की अनुमति के मुद्दे पर विशेषज्ञ समिति एक जनवरी को फिर करेगी बैठक

बताते चलें कि ब्रिटेन समेत कई देशों में कोरोना का नया स्वरूप मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. UK से भारत लौटे 14 और लोग सार्स-COV-2 के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे देश में अब तक सामने आए इस तरह के मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है. पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. सरकार ने ब्रिटेन और भारत के बीच यात्री उड़ानों पर अस्थायी रोक 7 जनवरी तक एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है.

Advertisement

कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर 1 जनवरी को एक्सपर्ट पैनल की फिर होगी बैठक

सरकार की ओर से कहा गया है कि इसके बाद सेवाएं कड़े नियमों के साथ शुरू होंगी. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों में ब्रिटेन से लौटे कुछ लोगों का पता नहीं लगाया जा सका है और इन लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल केंद्र व राज्य सरकारें कोरोना के इस नए रूप से बचाव को लेकर पूरी सावधानियां बरत रही हैं.

Advertisement

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET और IIT Coaching का ख़र्च उठाएगी Assam सरकार, आर्थिक तौर पर कमज़ोर प्रतिभाशाली छात्रों को राहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: