दिल्ली में कोरोना के 213 नए मामले,1 मार्च के बाद सबसे कम मौतें दर्ज

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 28 मरीजों की मौत, 23 फरवरी के बाद से सबसे कम संक्रमण दर 0.3 फीसदी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामले निरंतर घट रहे हैं. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में 213 नए केस सामने आए और 28 मरीजों की मौत हुई. एक मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस आए हैं. एक मार्च को 175 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब संक्रमण दर 0.3 फीसदी हो गई है. यह 23 फरवरी के बाद से सबसे कम है. 23 फरवरी को संक्रमण दर 0.25 फीसदी थी.

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 24,800 हो गया. दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3610 है. 20 मार्च के बाद यह सबसे कम संख्या है. 20 मार्च को 3409 एक्टिव मरीज थे.

दिल्ली में अब होम आइसोलेशन में 1123 मरीज हैं. सक्रिय मरीजों की दर घटकर 0.25 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर दो मार्च के बाद से सबसे कम है. दो मार्च को 0.24 फीसदी थी दर. रिकवरी दर बढ़कर 98.01 फीसदी हो गई है. नौ मार्च को भी 98.01 फीसदी रिकवरी रेट था.

दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 213 केस सामने आए. कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,30,884 हो गया. इन 24 घंटों में 497 मरीज डिस्चार्ज हुए. स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,02,474 हो गया. इन 24 घंटों में 71,513 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,01,90,803 (RTPCR टेस्ट 50,766 एंटीजन 20,747) हो गया. दिल्ली में अब कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 7062 है और कोरोना डेथ रेट 1.73 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Indiana में अब तक 6% वोटों की गिनती पूरी, Trump को 63.1, Kamala को 35.8% Vote