2025 Planet Parade : आज आसमान में दिखेंगे ये चार प्लैनेट्स, नेकेड आईज से आप भी देख सकते हैं ये अद्भुत नजारा

21 जनवरी से ये प्लैनेट्स आसमान में नज़र आ रहे हैं और 25 जनवरी को ये एक दूसरे के बेहद करीब देखे जा सकते हैं. यह खगोलीय नजारा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इस वजह से खगोल विज्ञान में रुची रखने वाले लोग इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंतरिक्ष में आज दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है लेकिन ये सिर्फ आज के लिए ही नहीं है बल्कि आप फरवरी के महीने तक इस खगोलीय घटना को आसमान में नंगी आंखों से देख सकते हैं. दरअसल, इस घटना को प्लैनेट परेड कहते हैं. इस दौरान आकाश में नंगी आंखों से लोग एक साथ 5-6 प्लैनेट्स देख सकते हैं. इसमें आप शुक्र, शनि बृहस्पति और मंगल को आसमान में नंगी आंखों से देख सकते हैं.

21 जनवरी से ये प्लैनेट्स आसमान में नज़र आ रहे हैं और 25 जनवरी को ये एक दूसरे के बेहद करीब देखे जा सकते हैं. यह खगोलीय नजारा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इस वजह से खगोल विज्ञान में रुची रखने वाले लोग इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं. दरअसल, शुक्र और शनी इस दौरान दो डिग्री के भीतर आते हुए दिखेंगे. हालांकि, ग्रहों का संरेखण कोई असामान्य नहीं है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कई ग्रह एक साथ आकाश में हर साल देखने को नहीं मिलते हैं और इस वजह से यह खगोल दार्शनिकों के लिए एक अहम घटना है. 

कहां और कैसे देख सकते हैं प्लैनेट परेड

आप सूरज ढलने के बाद इस खगोलीय नजारे को देख सकते हैं. आपको शुक्र और शनि दक्षिण-पश्चिम में दिखेंगे और बृहस्पति दक्षिण-पूर्व में दिखेगा, जब्कि मंगल आपको पूर्वी आकाश में नजर आएगा. लगभग तीन घंटे बाद शुक्र और शनि ग्रह दिखना बंद हो जाएंगे. अगर आप अपने इस एक्सपीरियंस को अच्छा बनाना चाहते हैं तो शहर से दूर ऐसी जगह से देखें यहां लाइट पोल्यूशन न हो. 

नेपच्यून और यूरेनस भी आकाश में होंगे मौजूद 

एक ओर जहां शुक्र, शनि, बृहस्पति और मंगल को आप नंगी आंखों से आसानी से देख सकते हैं. वहीं दो और ग्रह नेपच्यून और यूरेनस को भी आप दूरबीन से देख सकते हैं. नेपच्यून, शुक्र और शनि के ठीक ऊपर होगा, जबकि यूरेनस, बृहस्पति के ऊपर देखा जा सकेगा. हालांकि, सूर्य के सबसे निकट का ग्रह बुध इस खगोलीय घटना में नहीं शामिल होगा.

Featured Video Of The Day
Air India Express की फ्लाइट में मचा हड़कंप | Air India Big Breaking News | Bengaluru Varanasi Flight