एलैन आस्पेक्ट (Alain Aspect), जॉन एफ. क्लॉज़र (John F. Clauser) और एन्टन ज़ीलिन्गर (Anton Zeilinger) को क्वांटम फिज़िक्स (Quantum Physics) में विशेष योगदान के लिए इस साल का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Physics 2022) दिया गया है.. नोबल पुरस्कार देने वाली समित की तरफ से बताया गया है कि इन तीनों को यह पुरस्कार उलझे हुए फोटोन, बेल इनीक्वेलिटी (Bell inequality) को एस्टेबलिश करने और क्वांटम इंफोर्मेशन की शुरुआत करने के लिए (or experiments with entangled photons, establishing the violation of Bell inequalities and pioneering quantum information science) दिया गया है. एलै आस्पेक्ट फ्रांस की पेरिस यूनिवर्सिटी से हैं. जॉन एफ. क्लॉज़र अमेरिका से हैं, जबकि एन्टन ज़ीलिन्गर ऑस्ट्रेलिया के वियना से हैं.
एलैन आस्पेक्ट, जॉन क्लॉज़र और एन्टन ने उलझे हुए क्वांटम स्टेट्स (entangled quantum states) पर बेहद महत्वपूर्ण एक्सपेरिसमेंट किए. उलझे हुए क्वांटम स्टेट में दो पार्टिकल एक यूनिट की तरह व्यवहार करते हैं, तब भी जब उन्हें अलग कर दिया जाए. इन एक्सपेरिमेंट्स के नतीजों ने क्वांटम जानकारी (Quantum Information) पर नए नतीजों के लिए रास्ता साफ किया है.
आपको बता दें कि नोबेल प्राइज वीक 2022 (Nobel Prize) की शुरुआत हो गई है. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित हो रहे वीक में सबसे पहले फिजियोलॉजी/मेडिसिन कैटिगरी में पुरस्कार का ऐलान किया गया था. इस बार का मेडिसिन का नोबेल स्वीडन के स्वांते पाबो (Svante Pääbo) को दिया गया है. ‘विलुप्त होमिनिन और मानव विकास के जीनोम से संबंधित खोजों के लिए' स्वांते पाबो को मेडिसिन के लिए नोबेल दिया गया है. द नोबेल कमिटी के सेक्रेटरी थॉमस पर्लमैन ने उनके नाम का ऐलान किया. 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आज यानी 4 अक्टूबर को फिजिक्स कैटिगरी में विजेता की घोषणा की गई.