200 करोड़ की ठगी मामले के मास्टरमाइंड सुकेश चन्द्रशेखर ने जेल के अंदर खुद की जान को बताया खतरा

उसने पत्र के माध्यम से बताया है कि जेल में उसकी भी अंकित गुर्जर की तरह हत्या करवाई जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ठगी के मामले के मास्टरमाइंड सुकेश चन्द्रशेखर ने लिखा पत्र
नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ की  ठगी  के मामले के मास्टरमाइंड सुकेश चन्द्रशेखर ने जेल के अंदर खुद की जान को खतरा बताया है. उसने पत्र के माध्यम से बताया है कि जेल में उसकी भी अंकित गुर्जर की तरह हत्या करवाई जा सकती है. तिहाड़ प्रशासन से खुद की जान को खतरा बताया है. ये खत सुकेश ने पटियाला हॉउस कोर्ट में सौंपा है. आज सुकेश ने बन्द कमरे में जज को बताया इस पत्र के बारे में बताया है. इस संबंध में कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा है. 

जैकलीन फर्नांडीज को मास्टरमाइंड से मिले थे 10 करोड़ के महंगे तोहफे : ईडी सूत्र

बता दें कि तिहाड़ जेल से 200 करोड़ का जबरन वसूली का रैकेट चलाने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने फिल्म एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi ) को भी लग्जरी कार गिफ्ट की थी.

नोरा फतेही,जैकलीन फर्नांडीज को गिफ्ट की थी लग्जरी कार, 200 करोड़ के रैकेट के मास्टरमाइंड का खेल : सूत्र
 

Advertisement

 ईडी सूत्रों के अनुसार, सुकेश चन्द्रशेखर अपनी पत्नी मलयालम अभिनेत्री लीना पॉल को बॉलीवुड मूवी में लॉन्च करना चाहता था. सुकेश ने तिहाड़ जेल में आरामदेह तरीके से रहने के लिए भी करोड़ों रुपये खर्च किए थे.

Featured Video Of The Day
Varanasi Airport पर Bomb Threat, कनाडाई यात्री ने विमान रोका, गिरफ्तारी के बाद जांच जारी | BREAKING
Topics mentioned in this article