मुंबई में 20 वर्षीय युवती का मर्डर! बॉयफ्रेंड ने ही चाकू मारकर की हत्या, शव झाड़ियों में फेंका

मारी गई महिला की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई है, जिसके लापता होने की सूचना मिली थी. 20 वर्षीय युवक उरण का रहने वाला था और करीब 25 किमी दूर बेलापुर में काम करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मुंबई में एक 20 वर्षीय युवती की हत्या चाकू मारकर कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, युवती के बॉयफ्रेंड ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने शनिवार को कहा कि 20 वर्षीय एक लड़की की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और उसके शव को नवी मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया.

पुलिस उपायुक्त (नवी मुंबई) विवेक पानसरे ने कहा कि पुलिस को देर रात करीब दो बजे फोन आया कि उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक लड़की का शव मिला है. अधिकारियों ने कहा कि शरीर पर कई चोट के निशान और चाकू से वार के निशान हैं, जिससे पता चलता है कि उसकी बहुत बेरहमी से हत्या की गई है.

मारी गई महिला की पहचान यशश्री शिंदे के रूप में हुई है, जिसके लापता होने की सूचना मिली थी. 20 वर्षीय युवक उरण का रहने वाला था और करीब 25 किमी दूर बेलापुर में काम करता था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि "हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला की हत्या प्रेम संबंध में गड़बड़ी के बाद की गई थी. लड़की का प्रेमी भी लड़की के साथ लापता हो गया था और अभी तक नहीं मिला है. वह प्राथमिक संदिग्ध है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Acharya Prashant ने किस विनाश की ओर किया इशारा, क्या है Operation 2030? | NDTV India