असम में पिछले 24 घंटे में 2 मॉब लिंचिंग की वारदात, दो लोगों की मौत

चोरी के शक में ये लिंचिंग की गई. इसी महीने असम में इस तरह की अलग-अलग जगह पर ये चौथी घटना है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

असम में पिछले 24 घंटे में मॉब लिंचिंग की दो अलग-अलग वारदातें सामने आई हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. चोरी के शक में ये लिंचिंग की गई. इसी महीने असम में इस तरह की अलग-अलग जगह पर ये चौथी घटना है.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में शख्स ने खींची एयरहोस्टेस और महिला यात्रियों की आपत्तिजनक फोटो, DCW ने जारी किया नोटिस

राज्य पुलिस चीफ़ जीपी सिंह ने तमाम पुलिसकर्मियों से कहा है कि बिना जाति, धर्म के भेदभाव किए वो काम करें. असम के दारंग ज़िले के पदमाझर गांव में 45 साल के मजीबुल हक़ को केवल इसलिए मार दिया गया कि उन पर बकरियों के चुराए जाने का शक था.

ये भी पढ़ें- हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- एक पक्ष हो या दूसरा, सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाए

तमालपुर ज़िले में घर से चोरी के शक में 27 साल के बिनोद ब्रह्मा को मार दिया गया. दरांग पुलिस का कहना है कि उसने मजीबुल हक़ केस में 14 लोगों की गिरफ़्तारी पदमाझर से की है. वहीं, तमुलुर पुलिस का कहना है उसने 3 लोगों को पकड़ा है और वो मुख्य आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है.

Featured Video Of The Day
Hezbollah Chief Killed: Hassan Nasrallah के साथ बेटी Zainab भी ढेर, Israel ने बाप-बेटी का किया End!
Topics mentioned in this article