प्रेशर कूकर में था 2 किलो विस्‍फोटक : माओवादियों की हमले की योजना को जानिए कैसे किया विफल

पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने जल्द ही एक स्थान पर बम को ढूंढ निकाला और बाद में बम को निष्क्रिय कर दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बम निरोधक दस्ते ने प्रेशर कुकर बम को ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गढ़चिरौली में माओवादियों के हमले की योजना को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया
माओवादियों की दो किलो विस्फोटक से भरे प्रेशर कुकर में धमाके की योजना थी
प्रेशर कुकर को जंगल के अंदर जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था
नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में माओवादियों (Maoists) की एक बड़ी साजिश को विफल करने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. माओवादियों ने एक थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर विस्फोटक लगाया था. हालांकि माओवादियों की इस योजना का सुरक्षाबलों ने समय रहते पता लगा लिया और विस्‍फोटक को निष्क्रिय कर एक बड़ी वारदात को विफल कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने एक पुलिस स्टेशन के पास दो किलो विस्फोटक से भरे एक प्रेशर कुकर में धमाके की योजना बनाई थी. 

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को जैसे ही साजिश के बारे में जानकारी मिली, बम की तलाश के लिए एक पुलिस दल को भेजा गया. उन्‍होंने बताया कि प्रेशर कुकर को जंगल के अंदर एक पगडंडी के पास जमीन के नीचे दबाकर रखा गया था.  

जमीन में डेढ़ से दो फीट नीचे था विस्‍फोटक 

पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने विभिन्न उन्नत उपकरणों के साथ जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया. उन्होंने जल्द ही एक संदिग्ध स्थान पर बम को ढूंढ निकाला और उसके बाद में बम को निष्क्रिय कर दिया गया. 

Advertisement

जांच में सामने आया है कि जमीन से करीब डेढ़ से दो फीट नीचे प्रेशर कुकर के अंदर दो किलोग्राम उच्च तीव्रता वाला विस्फोटक रखा गया था. बम को निष्क्रिय कर सुरक्षाबलों ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र : नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में करीब एक हजार लोगों ने मिलकर 24 घंटे में बनाई पुलिस चौकी
* महाराष्‍ट्र में सी-60 कमांडो के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली ढेर, मारा गया जंभुलखेड़ा विस्‍फोट का मास्‍टरमाइंड
* "...वो लोग तुरंत सुधर जाएं": गढ़चिरौली में पुलिसकर्मी की हत्‍या कर, नक्‍सलियों की धमकी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |
Topics mentioned in this article