राजस्थान के अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बिचगांवा गांव में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ. एक पिकअप वाहन 11 केवी बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे करंट यात्रा की तीन गाड़ियों में फैल गया. इस हादसे में दो कांवड़ियों, 22 वर्षीय गोपाल प्रजापत और 40 वर्षीय सुरेश प्रजापत की मौत हो गई. सुरेश ने अपने बेटे और पिता के सामने दम तोड़ा, जबकि गोपाल की शादी चार महीने पहले ही हुई थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगने से 50 से 60 लोग एक साथ जमीन पर गिर पड़े. रथ, डीजे और लाइट वाली गाड़ियों में करंट फैल गया था. घटनास्थल के पास एक सरकारी स्कूल, निजी स्कूल और लाइब्रेरी भी मौजूद हैं.
हादसा जनरेटर वाली पिकअप के हाई वोल्टेज तार से संपर्क में आने से हुआ, जिसके बाद तीन जोरदार धमाके हुए और करंट आगे की गाड़ियों में फैल गया. एक बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए लाठी उछालकर बिजली के तार को हटाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. यात्रा में 500 से ज्यादा लोग शामिल थे.
स्थानीय लोग इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, क्योंकि समय रहते बिजली लाइन को बंद नहीं किया गया. हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.