असम में कोरोना संक्रमण के 2,640 नए मामले आए सामने, 31 मरीजों की मौत

असम में कोरोना के कुल मृतकों की संख्या 4,683 हो गई, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए, 10 मरीजों की मौत

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
गुवाहाटी/चंडीगढ़:

असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में बताया कि सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं. असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

अब तक 76.85 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें लग चुकी हैं.

पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 10 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही चंडीगढ़ में सात नए संक्रमित पाए गए और कुल मामले बढ़कर 61,740 हो गए. पंजाब में कुल मामले बढ़कर 5,96,550 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,122 पर पहुंच गई है.

राज्य में अभी कोविड-19 के 2,118 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 0.41 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article