नई दिल्ली:
1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली का गृह सचिव बनाया गया है. अश्विनी कुमार इस समय दिल्ली नगर निगम में स्पेशल ऑफिसर के पद पर हैं. जारी किए गए आदेश के मुताबिक अश्विनी कुमार को तुरंत प्रभाव से नया पद संभालना होगा. इस नई जिम्मेदारी के साथ-साथ अश्विनी कुमार दिल्ली नगर निगम के स्पेशल ऑफिसर की जिम्मेदारी भी निभाते रहेंगे. अश्विनी कुमार ने इसी साल मई में एकीकृत दिल्ली नगर निगम में विशेष अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला था.
अश्विनी कुमार आईएएस, 1992 ए.जी.एम.यू.टी. कैडर के अधिकारी हैं. इससे पूर्व पुडुचेरी में मुख्य सचिव तथा पी.डब्ल्य.डी. (दिल्ली) में प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. ज्ञानेश भारती आई.ए.एस. 1998 ए.जी.एम.यू.टी. कैडर के अधिकारी हैं. इससे पूर्व वे दक्षिणी व पूर्वी निगम के आयुक्त के रूप में कार्यरत थे.
Featured Video Of The Day
Election Commission के लिए सभी पार्टियां बराबर- विपक्ष के आरोपों पर CEC | Rahul Gandhi | SIR | Bihar