SUPER Exclusive: अब तक 190 सीटें जीत चुके, ओडिशा में क्‍लीन स्‍वीप... अमित शाह की 5 भविष्यवाणियां

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि अभी तक के मतदान के बाद बीजेपी 190 लोकसभा सीट जीत चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप लिख लीजिए 4 जून को ये शेयर मार्केट नया रेकॉर्ड बनाएगाः अमित शाह
नई दिल्‍ली:

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एनडीटीवी को दिये एक खास इंटरव्‍यू में ओडिशा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से लेकर शेयर मार्केट में नया रेकॉर्ड बनाने को लेकर पांच भविष्‍यवाणियां की है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि अभी तक के मतदान के बाद बीजेपी 190 लोकसभा सीट जीत चुकी है. आइए आपको बताते हैं अमित शाह द्वारा की गई 5 बड़ी भविष्‍यवाणियां...  

1- 4 जून को ये शेयर मार्केट नया रेकॉर्ड बनाएगा

गृह मंत्री अमित शाह ने शेयर मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव को लेकर कहा कि इससे पहले भी शेयर मार्केट कई बार नीचे आया है, अलग-अलग वज़हों से शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आता रहता है. लेकिन आप मेरी बात नोट कर लीजिए 4 जून को ये शेयर मार्केट एक बार फिर से नए रिकॉर्ड बनाएगा.

Add image caption here

2-ओडिशा में हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. ओडिशा में हम लोकसभा की 17 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत की ओडिशा में सरकार बनाएंगे. ओडिशा की जनता लचर प्रशासन के कारण परेशान है. लोगों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम में जाने से रोका जा रहा है. इसलिए जनता इस बार बदलाव करने जा रही है. ओडिशा में अगला मुख्‍यमंत्री भाजपा का होगा.  

3- आंध्र प्रदेश में हम अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाएंगे 

अमित शाह ने कहा कि दक्षिण भारत में हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. आंध्र प्रदेश में हम अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. हम दक्षिण के राज्‍यों में इस बार अच्‍छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं.   

4-ओडिशा में हम लोकसभा की 17 सीटें जीतेंगे 

अमित शाह ओडिशा में हम लोकसभा की 17 सीटें जीतेंगे. यहां हमारा प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहने वाला है. इस बार ओडिशा की जनता ने मन बना लिया कि बदलाव करना है. हमारा प्रदर्शन यहां बहुत अच्‍छा रहेगा.  

5- तीसरे चरण तक हम 190 सीटें जीत चुके

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. गृह मंत्री अमित शाह का दावा है कि अभी तक के मतदान के बाद बीजेपी 190 लोकसभा सीट जीत चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें