इसी जगुआर कार से ट्क्कर मारी गई है.
कोलकाता:
कोलकाता में जगुआर कार चला रहे एक 19 साल के किशोर ने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी. घटना स्थल पर ही पैदल यात्री की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान कोलकाता के पिकनिक गार्डन निवासी 45 वर्षीय सस्थी दास के रूप में हुई है.
पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जगुआर ने पहले दो कारों को टक्कर मारी और फिर एक राहगीर को टक्कर मार दी. चालक सुएश परश्रामपुरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: छोटे-छोटे खिलाड़ी किस पर पड़ेंगे भारी? | Asaduddin Owaisi | Chirag Paswan | Muqabla














