18+ के सभी युवकों को अब प्राइवेट सेंटर्स पर लगेंगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज़, जानें- तारीख

देश में अभी 15+ उम्र वाली आबादी के करीब 96% लोगों को कम से कम एक COVID-19 वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83% ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
18 साल से ऊपर वालों को 10 अप्रैल, 2022 से निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक दी जाएगी.

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब रविवार यानी 10 अप्रैल, 2022 से निजी टीकाकरण (Private Vaccination Centres) केंद्रों पर एहतियाती खुराक (तीसरी खुराक) दी जाएगी. वे सभी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे. यह सुविधा सभी निजी टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध होगी.

सरकार की ओर से कहा गया है कि पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक देने का कार्यक्रम भी जारी रहेगा और इसमें और तेजी लाई जाएगी.

देश में नहीं कोविड के नए XE वेरिएंट का कोई केस, BMC की पुष्टि को केंद्र सरकार ने बताया गलत

देश में अभी 15+ उम्र वाली आबादी के करीब 96% लोगों को कम से कम एक COVID-19 वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83% ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त की हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र वाली जनसंख्या समूह को 2.4 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली खुराक प्राप्त की है.

Advertisement

चीन में दिखने लगा कोरोना का कहर, शंघाई में लगातार छठे दिन रिकॉर्ड मामले आए सामने

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच सरकार की तरफ से कहा गया है कि पात्र आबादी के लिए पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक जारी रहेगा और इसे तेज किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India