पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 18,802 नये मामले, केरल-कर्नाटक में भी तेज उछाल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में  आज कोविड-19 के 18,802 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,30,759 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
 केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आये.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इसे देखते हुए कोई राज्यों ने कड़ी पाबंदियों का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार को कोविड-19 के 18,802 नये मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,30,759 हो गई है. उसमें बताया गया कि कोविड-19 के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 19,883 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया कि कोलकाता में 7,337 नये मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना में 3,286 मामले दर्ज किए गए.वहीं केरल में 6 हजार और कर्नाटक में नौ हजार के करीब केस मिले हैं.

मुंबई में कोरोना वायरस के 20,318 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए

पिछले 24 घंटों में कम से कम 8,112 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में संक्रमण दर 29.60 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 95.27 प्रतिशत हो गई है. वहीं, वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 62,055 है. विभाग ने बताया कि शुक्रवार से अब तक करीब 63,518 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 2,18,02,541 हो गई है.

दूसरी तरफ, कर्नाटक (Karnataka) में शनिवार को कोविड-19 के 8,906 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,39,958 हो गयी, जबकि चार और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,366 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 508 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,63,056 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 38,507 हो गयी है.

Advertisement

बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 7,113 नये मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में शनिवार को 1,64,261 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 5.75 करोड़ नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 5.42 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.04 प्रतिशत बनी हुई है.  राज्य में अब तक 8.95 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं.

Advertisement

भारत में अमेरिका-ब्रिटेन जैसी कोरोना की चाल, रोजाना 1 लाख से ज्यादा केस, 11 दिन में 22 गुना बढ़े 

Advertisement

वही,  केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,70,179 हो गई जबकि 242 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,547 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. मौत के नए मामलों में 209 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 33 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1,219 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एर्नाकुलम में 1,214 और कोझिकोड़ में 580 नए मामले सामने आए. राज्य में बीते 24 घंटे में 60,075 नमूनों की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 31,098 है. इनमें से केवल सात प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं.'' इस बीच, 2,463 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 51,97,960 हो गई है.

सिटी सेंटर: महाराष्ट्र में कोरोना के 40925 मामले, दिल्ली में चिंताजनक स्तर पर पॉजिटिविटी रेट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article