इक्वेटोरियल गिनी में हिरासत में 16 भारतीय नाविक; रिहाई के लिए काम कर रहा भारतीय दूतावास

इक्वेटोरियल गिनी में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘यह दूतावास और अबुजा में हमारा उच्चायोग एमवी हीरोइक इदुन के चालक दल के सदस्यों की शीघ्र रिहाई के लिए इक्वेटोरियल गिनी और नाइजीरिया के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय दूतावास ने कहा कि वह फोन पर चालक दल के सदस्यों के साथ संपर्क में है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

मध्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी में 16 भारतीय नाविक कथित रूप से हिरासत में हैं और वहां भारतीय दूतावास उनकी रिहाई के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. राज्यसभा सदस्य ए. ए. रहीम ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे एक पत्र में कहा है कि जहाज ‘एमवी हीरोइक इदुन' के चालक दल में भारतीय शामिल थे और वे अगस्त के मध्य से ही हिरासत में हैं. रहीम ने ट्विटर पर जयशंकर से चालक दल के 16 भारतीय सदस्यों की ‘‘अवैध हिरासत'' के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.

इक्वेटोरियल गिनी के भारतीय दूतावास ने सोमवार को कहा कि वह फोन पर चालक दल के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में है. इक्वेटोरियल गिनी में भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘यह दूतावास और अबुजा में हमारा उच्चायोग एमवी हीरोइक इदुन के चालक दल के सदस्यों की शीघ्र रिहाई के लिए इक्वेटोरियल गिनी और नाइजीरिया के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और हिरासत केंद्र में मौजूद लोगों को जहाज में स्थानांतरित कर दिया गया है.''

दूतावास ने कहा, ‘‘अगस्त के मध्य में उनकी हिरासत के बाद से यह दूतावास फोन पर चालक दल के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में है. हमने उन्हें राजनयिक पहुंच भी दी है और उनसे मुलाकात भी हुई है. हम घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और इस मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए प्रयासरत हैं.''

ये भी पढ़ेंः

* ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए जिससे हमारी सीमाओं को खतरा उत्पन्न हो: IIM में एस जयशंकर ने कहा
* सोशल मीडिया मंच आतंकी समूहों के ‘टूलकिट' में प्रभावशाली उपकरण बन गए हैं : जयशंकर
* जयशंकर, ब्रिटिश विदेश मंत्री क्लेवरली ने यूक्रेन संकट, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति पर की चर्चा

आज का भारत वैश्विक कार्यस्थल का प्रभावी ढंग से कर रहा है उपयोग: विदेश मंत्री

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: ट्रंप के शपथ ग्रहण में सबसे आगे S. Jaishankar, China को लगी मिर्ची