कर्नाटक:16 दलितों को टॉर्चर कर जेल में कैद किया गया, मारपीट के बाद गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात

चिक्कमगलुरु जिले में भाजपा के कट्टर समर्थक जगदीश गौड़ा पर अपने कॉफी बागान में 16 दलित लोगों को कई दिनों तक बंद रखने का आरोप लगाया गया है. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने कहा कि उनमें से एक, एक गर्भवती महिला ने उसके साथ मारपीट करने के बाद अपना बच्चा खो दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
चिक्कमगलुरु:

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में भाजपा के कट्टर समर्थक जगदीश गौड़ा पर अपने कॉफी बागान में 16 दलित लोगों को कई दिनों तक बंद रखने का आरोप लगाया गया है. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने कहा कि उनमें से एक, एक गर्भवती महिला ने उसके साथ मारपीट करने के बाद अपना बच्चा खो दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने कहा कि जगदीश गौड़ा और उनके बेटे तिलक गौड़ा नाम के दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि दोनों फरार हैं और तलाश की जा रही है.

इस शख्स से बीजेपी ने दूरी बना ली है. पार्टी के जिला प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज कर दिया कि वह पार्टी के नेता हैं. वरसिद्धि वेणुगोपाल ने कहा, "न तो जगदीश पार्टी कार्यकर्ता हैं और न ही सदस्य. वह सिर्फ BJP समर्थक हैं. वह किसी भी अन्य मतदाता की तरह हैं."

पीड़ित जेनुगड्डे गांव में कॉफी बागान में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मालिक से 9 लाख रुपये की राशि उधार ली थी. कर्ज नहीं चुकाने पर उन्हें बंद कर दिया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "आठ अक्टूबर को कुछ लोग बालेहोन्नूर पुलिस थाने आए और आरोप लगाया कि जगदीश गौड़ा उनके रिश्तेदारों को प्रताड़ित कर रहे हैं. लेकिन बाद में उस दिन उन्होंने शिकायत वापस ले ली."

अधिकारी ने कहा कि अगले दिन गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिक्कमगलुरु में पुलिस प्रमुख के पास एक नई शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा, "एसपी द्वारा मामला हमारे पास भेजे जाने के बाद हमने प्राथमिकी दर्ज की है."

Advertisement

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने पुष्टि की कि जब वह मौके पर गए थे, तो उन्होंने देखा कि कम से कम 8-10 लोगों को एक कमरे में बंद रखा गया था. पुलिस ने मालिक से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया.

अधिकारी ने कहा, "उन्हें पिछले 15 दिनों से नजरबंद रखा गया था. चार परिवार हैं जिनमें 16 सदस्य शामिल हैं और सभी अनुसूचित जाति से हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार, सभी 16 को नजरबंद रखा गया था."

Advertisement

अर्पिता ने कहा, "मुझे एक दिन के लिए नजरबंद रखा गया था. मुझे पीटा गया और दुर्व्यवहार किया गया. उसने मेरा फोन जब्त कर लिया." उसकी मां ने बताया कि जगदीश गौड़ा ने उसकी बेटी और उसके पति की पिटाई की थी. उन्होंने कहा, "वह दो महीने की गर्भवती थी. इस वजह से उसने अपना बच्चा खो दिया है."

ये भी पढे़ं:-
कभी नरम, तो कभी सख्त...कई ऐतिहासिक फैसले हैं देश के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम
चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नए CJI नाम की सिफारिश की, पहली बार पिता के बाद बेटा भी होगा CJI

Advertisement

"""मशाल चुनाव चिन्ह मिलने से उद्धव गुट के कार्यकर्ता जोश में, कहा- गद्दारों को भगाने के काम आएगी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए