देश में कोरोना से एक दिन में 666 मौतें, 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले

Covid-19 New Cases Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में सबसे कम एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,73,728 दर्ज की गई है जो पिछले 233 दिनों में सबसे कम है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.51 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Covid-19 New Cases Updates: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 666 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Covid Cases Latest Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 से 666 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,53,708 पर पहुंच गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 रह गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि केरल ने शनिवार को पिछली अवधि से 292 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है इसलिए मृतकों की संख्या अधिक है. केरल में पिछले 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हुई है.देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 16,326 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 41 लाख, 59 हजार 562 हो गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में सबसे कम एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,73,728 दर्ज की गई है जो पिछले 233 दिनों में सबसे कम है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.51 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

हज यात्रियों को वैक्सीनेशन समेत कई शर्तों का पालन करना होगा, गाइडलाइन जल्द जारी होगी

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.16 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 17,677 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 35 लाख, 32 हजार, 126 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Advertisement

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.24 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 29 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.20 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 19 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Advertisement

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 38 नए केस, एक व्‍यक्ति की हुई मौत

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 101.30 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 68,48,417 खुराक लोगों को दी गई है.

Advertisement

VIDEO: Prime Time With Ravish Kumar: Aryan Khan की जमानत और कानून के सवाल

Featured Video Of The Day
"हमारे देश में संविधान ही सर्वोच्च है..." NDTV इंडिया संवाद कार्यक्रम में बोले संतोष कुमार