VIDEO: ग्रेटर नोएडा में सिगरेट पीने को लेकर गार्ड और छात्रों के बीच जमकर मारपीट

ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट हुई, इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस बल को यूनिवर्सिटी पर तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मारपीट में करीब 15 छात्र घायल हुए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
नोएडा:

उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड्स की दबंगई देखने को मिली है, जब देर रात सिगरेट पीने को लेकर उनका जिम्स हॉस्टल के छात्रों के साथ विवाद हो गया. गार्ड्स ने एकत्र होकर हॉस्टल के छात्रों का हमला बोल दिया, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें 15 छात्र घायल हुए हैं, गार्डों ने हॉस्टल के छात्रों की कई मोटरसाइकिल भी तोड़ डाली. 

सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लिखकर मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी में कैद यह मारपीट, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल की है, जो जिम्स के विद्यार्थियों का छात्रावास है. रविवार देर रात सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों में मारपीट हो गई. 

घटना से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मारपीट की. छात्रावास में रहने वाले कई अन्य छात्र भी मौके पर आ गए. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड व उसके साथियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर छात्रों को छात्रावास के कमरे में घुसकर पीटा. मारपीट में करीब 15 छात्र घायल हुए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इकोटेक एक कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद कालेज प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पुलिस द्वारा 33 लोगों को हिरासत मे लिया गया है. छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report
Topics mentioned in this article