बगैर वीजा यूपी में रह रहे 15 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया : पुलिस

इस अभियान के तहत जिन 15 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है उनपर हवाला कारोबार में शामिल होने का भी शक है. हालांकि, पुलिस की टीमें फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

यूपी पुलिस ने बैगर वीजा के गौतम बुद्ध नगर में रह रहे 15 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बीते कुछ दिनों से इलाके में एक विशेष अभियान चलाया रही है. इसके तहत विदेशी नागरिकों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस का अभियान जून में ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा था. इस अभियान के तहत जिन 15 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, उनपर हवाला कारोबार में शामिल होने का भी शक है. हालांकि, पुलिस की टीमें फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. 

यूपी पुलिस ने चीनी नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि इलाके में बीते कुछ दिनों से विदेशी नागरिकों के वेरिफिकेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत हमे सूचना मिली की इलाके में 15 चीनी नागरिक किसी वीजा के रह रहे हैं. हमने लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस की मदद से फिलहाल इन सभी चीनी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. अब उन्हें दिल्ली के डिटेंशन सेंटर में भेजा जा रहा है. इसके बाद उन्हें उनके देश भेज दिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article