महाराष्‍ट्र में आए कोरोना के 15,817 नए मामले, इस साल एक दिन में केसों की यह सर्वाधिक संख्‍या

महानगर मुंबई की बात करें तो वहां शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1646 नए मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.राज्‍य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 1,10,485 है,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्‍ट्र में कोरोना के केसों में आए उछाल ने राज्‍य सरकार की चिंता बढ़ा दी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Maharashtra corona cases update: महाराष्‍ट्र में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्‍य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 15817 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 56 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.यह वर्ष 2021 में महाराष्‍ट्र में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना के मामलों की सबसे बड़ी संख्‍या है.  राहत की बात यह रही कि राज्‍य में शु्क्रवार को 11,344 मरीज डिस्‍चार्ज हुए, इसके साथ ही राज्‍य में रिकवरी रेट 92.79 फीसदी पहुंच गया है.

कोविड-19 के कारण तिहाड़ जेल से मिली थी इमरजेंसी परोल, अब तक नहीं लौटे 200 कैदी

महानगर मुंबई की बात करें तो वहां शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1646 नए मामले आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है.राज्‍य में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 1,10,485 है, इसमें महानगर मुंबई के 11083 और ठाणे के 11, 422 एक्टिव केस शामिल हैं. पुणे में तो कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 21,788 है. महाराष्‍ट्र के साथ साथ देश में भी कोरोना के केसों की रफ्तार तेज हुई है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में जारी तेजी के बीच संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं.

कोरोना के बढ़ते कहर का असर, महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 23,285 नए मामले दर्ज होने के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 1,13,08,846 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 117 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,58,306 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में अब तक 1.09 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी को मात देने में सफल हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.86 प्रतिशत हो गया. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,97,237 हो गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Drone में कैद हुए जख्मी Hamas Chief के आखिरी क्षण