मिजोरम में जब्त किए गए अजगर, मगरमच्छ समेत 140 विदेशी जानवर, 3 गिरफ्तार

रेस्क्यू किए गए विदेशी जानवरों, पक्षियों सहित वाहनों और तीनों तस्करों को बाद में आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए अधीक्षक, सीमा शुल्क निवारक बल, चम्फाई को सौंप दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 
मिजोरम:

अवैध रूप से तस्करी किए गए जानवरों की सबसे बड़ी खेप में, मिजोरम में शनिवार को एल्बिनो वालेबी सहित 140 विदेशी वन्यजीव प्रजातियों को रेस्क्यू गया. पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विदेशी जानवरों की तस्करी पड़ोसी देश म्यांमार से की गई थी और इसमें दोनों देशों के तस्कर शामिल थे.

चम्फाई पुलिस और आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था.  इसी दौरान टीम ने दो बोलेरो और एक स्कॉर्पियो को रोका. 

वाहनों में पिंजरों और बक्सों में रखे गए विदेशी जानवरों में 30 कछुआ, दो बंदर, दो मर्मोसेट बंदर, 22 अजगर, 18 सुमात्रा पानी मॉनिटर, 55 मगरमच्छ, चार लौ बोवरबर्ड, चार सर्वल बिल्लियां और एक अल्बिनो वालेबी शामिल थे.

बाद में उक्त विदेशी जानवरों, पक्षियों सहित वाहनों और तीनों तस्करों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए अधीक्षक, सीमा शुल्क निवारक बल, चम्फाई को सौंप दिया गया.

Advertisement

पिछले महीने, अवैध रूप से तस्करी किए गए जानवरों की एक और बड़ी संख्या में, असम में कम से कम 40 विदेशी जानवरों को बचाया गया, जिनमें एक बेबी वॉलबी भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जानवरों की तस्करी म्यांमार से की गई थी और वाहन उन्हें नागालैंड के दीमापुर से अवैध रूप से ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें -
-- गंगा में जेपी सेतु से टकराया सीएम नीतीश कुमार का स्टीमर, घटना में बाल-बाल बचे

-- उन्होंने सही बोला है...' : PM मोदी पर JDU अध्यक्ष के हमले को मिला तेजस्वी यादव का समर्थन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर भारत की सख्ती से डरा Pakistan! | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article