कोरोना के 14,313 नए केस सामने आए, 24 घंटे में 549 कोविड मरीजों की मौत

Coronavirus New Cases : देश में कोरोना से कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3.36 करोड़ से ज्यादा हो गई है. केरल में कोरोना मरीजों की मौतों की संख्या में अपडेट के कारण पिछले 24 घंटे में कोविड से जान गंवाने वाली मरीजों की संख्या बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Covid-19 Cases in India : कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में लगातार आ रही तेजी

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,313 नए मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान 13,543 मरीज महामारी से स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना से कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3.36 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जबकि रिकवरी रेट 98.19 फीसदी हो गया है. केरल में कोरोना मरीजों की मौतों की संख्या में अपडेट के कारण पिछले 24 घंटे में कोविड से जान गंवाने वाली मरीजों की संख्या बढ़ी है.देश में एक्टिव केस कुल कोरोना के मरीजों (Corona Cases In India) के मुकाबले एक फीसदी से भी कम रह गए हैं. वास्तव में देखें तो यह महज 0.47 फीसदी रह गए हैं.

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 37 नए केस, लगातार सातवें दिन कोरोना से नहीं गई किसी की जान

देश में एक्टिव केस यानी कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 1,61,55 रह गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है, जो लगातार 36 दिनों से दो फीसदी से भी कम है. डेली  पॉजिटिविटी रेट 1.22 फीसदी है, जो 26 दिनों से दो फीसदी से कम है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीनेशन 56.19 लाख से ज्यादा रहा है. देश में कुल कोरोना वैक्सीनेशन की तादाद 105.43 करोड़ तक पहुंच गई है. सरकार ने अब घर घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी है. इससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है.

Advertisement

देश में कोरोना के नए मामलों में केरल पहले स्थान पर पहुंच गया है. 24 घंटे में केरल में 7722 नए मरीज मिले. इससे राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 49.54 लाख तक पहुंच गई है. इस दौरान राज्य में 471 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं कोविड-19 केस के मामले में महाराष्ट्र पहली पायदान पर है. वहां कुल केस 66 लाख के पार हो चुके हैं.

Advertisement

लेकिन पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में महज 1338 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 381 और तमिलनाडु में 1039 मरीज पाए गए हैं. कर्नाटक में 7 और तमिलनाडु में 11 मरीजों की मौत हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National Headlines: Mustafabad Building Collapse | UP Weather | Bareilley | Waqf | Murshidabad