झारखंड में कोरोना 131 मरीजों की मौत, राजधानी रांची में टूटा सबसे बड़ा कहर

Jharkhand Covid Cases :रांची में 1574 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. पूर्वी सिंहभूम में 992, हजारीबाग में 584, रामगढ़ में 301 एवं बोकारो में 275 लोग संक्रमित पाए गए. रांची एवं पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से क्रमशः 61 एवं 14 लोगों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Jharkhand Coronavirus Cases Today
रांची:

Jharkhand Coronavirus Cases Today :झारखंड में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 131 और लोगों की मौत बुधवार को हो गई. जबकि संक्रमण के 6020 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 213414 हो गई है. जबकि कुल मृतकों की तादाद 2246 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  झारखंड में पिछले 24 घंटों में 131 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसे मिलाकर झारखंड में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2246 तक पहुंच गई है.

 झारखंड में अब तक 1,59,916 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 51,252 है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 32061 नमूनों की जांच की गई. रांची में 1574 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. वहीं पूर्वी सिंहभूम में 992, हजारीबाग में 584, रामगढ़ में 301 एवं बोकारो में 275 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए. रांची एवं पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से क्रमशः 61 एवं 14 लोगों की मौत हुई.

रामगढ़ में 09, हजारीबाग में 06, खूंटी और गिरिडीह में 5-5 और जामताड़ा में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. बोकारो, देवघर, धनबाद, कोडरमा एवं पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना से तीन-तीन लोगों की, सिमडेगा, सराईकेला, पलामू एवं लातेहार में दो-दो लोगों की तथा लोहरदगा, गुमला, गोड्डा और दुमका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

झारखंड के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बुधवार को 17,207 नए मामले मिले. यह एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कोरोना के नए मरीजों में यह भयानक बढ़ोतरी ऐसे वक्त हुई है, जब राज्य में 8वें चरण का विधानसभा चुनाव 29 अप्रैल को होना है. बंगाल में चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों की तरह 2 मई को मतगणना होगा. दो मई को कई राज्यों के विधानसभा उपचुनाव की सीटों के नतीजे भी आएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar