महाराष्ट्र में कोरोना से मौतों में 127 फीसदी उछाल, कुछ अस्पतालों में बेड की कमी की शिकायत

Maharashtra Coronavirus Updates : बीड ज़िले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लग चुका है. सड़कों पर फिर एंबुलेंस की संख्या फिर बढ़ती दिख रही है. एक बार फिर अस्पतालों के बाहर बेड का इंतज़ार बढ़ने लगा है. नाश‍िक में सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिल रही तो मरीज़ के परिजन बाहर ज़मीन पर ही घंटों काट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई में लगातार तीन दिनों से 3,000 से ज़्यादा नए मामले रोज़ाना आ रहे हैं

Maharashtra Coronavirus Updates : मौतें बढ़ रही हैं, बेड की क़िल्लत की शिकायतें फिर आ रही हैं, महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus) के कुछ ज़िलों में पिछले साल के हालात फिर दिख रहे हैं. 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों में 127% उछाल दिखा है. बीड ज़िले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लग चुका है. सड़कों पर फिर एंबुलेंस की संख्या फिर बढ़ती दिख रही है. एक बार फिर अस्पतालों के बाहर बेड का इंतज़ार बढ़ने लगा है. नाश‍िक में सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिल रही तो मरीज़ के परिजन बाहर ज़मीन पर ही घंटों काट रहे हैं. 

एक मरीज के परिजन दीपक डोके ने बताया, ''नाश‍िक में भयानक परिस्थिति है, यहां कहीं भी बेड नहीं है. मरीज़ के परिजन अस्पताल के बाहर गटर के पास समय काट रहे हैं. प्राइवेट में भी जगह नहीं है, जो कोविड सेंटर बंद हुए उसे जल्दी चालू करना चाहिए. आज मैं अपने रिलेटिव को लेकर आया, यहां बेड नहीं है.''

COVID-19 का बढ़ता कहर : महाराष्ट्र में मिला कोरोना का बिल्कुल नया वेरिएन्ट

पस्त हालात बयां करते कोविड मरीज़ों के सेल्फ़ी विडियो फिर वायरल होने लगे हैं. एक ऐसा ही वीडियो औरंगाबाद का बताया जा रहा है, जहां क़रीब दो हफ़्तों में कोविड मामलों में 250% का उछाल आया है. वीडियो में कोविड पॉज़िटिव शुगर मरीज़ बताती हैं कि बेड ख़ाली हैं, लेकिन मरीज़ों को नहीं दिए जा रहे.

Advertisement

वीडियो में कोविड मरीज कहती हैं, ''मुझे शुगर है, चेस्ट पेन है, मुझे बताया गया कि एक भी बेड ख़ाली नहीं है, मुझे होम क्वारंटीन के लिए कहा गया. मैंने कहा मेरा घर छोटा है, मैंने कहा कृपया मुझे यहां भर्ती होने दें. मुझे कहा गया एक भी बेड ख़ाली नहीं है, मैंने हाथ पैर जोड़े की भर्ती कर लें, और किसी तरह यहां एड्मिट होने के बाद देखिए आपको भी दिखाती हूं कि यहां इतने बेड ख़ाली हैं, सारे बेड ख़ाली हैं इस जगह, भ्रष्ट सिस्टम है...''

Advertisement

भारत में नए COVID-19 केसों में 16% बढ़ोतरी, नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा केस आए सामने

Advertisement

नाशिक में भी यही हाल है. नाशिक में 146% मामले दो हफ़्तों में बढ़े हैं, कॉर्परेशन कमिशनर कहते हैं नए अस्पताल खुल रहे हैं. ज़िलों में पुलिस की सख़्ती बढ़ी है, मंडियों में जाकर मास्क भी बांटे जा रहे हैं और नियम न मानने वालों पर कार्रवाई जारी है. नेताओं का अस्पताल दौरा बढ़ा है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में सोमवार के मुक़ाबले मंगलवार को 127% ज़्यादा मौतें हुईं. एक दिन में राज्य ने 132 मौतें रिपोर्ट कीं, पिछले साल के 20 नवम्बर के बाद सबसे ज़्यादा मौत का आंकड़ा रहा. मुंबई में लगातार तीन दिनों से 3,000 से ज़्यादा नए मामले रोज़ाना आ रहे हैं हालांकि मौतें दस या उससे कम बनी हुईं हैं. पाबंदियों की घोषणाएं भी जारी हैं, बीते दो हफ़्तों में क़रीब 150% मामलों की बढ़ोतरी देख रहे बीड ज़िले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक पूरा लॉकडाउन रहेगा.

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी लॉकडाउन की चेतावनी

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News