Delhi Covid Cases Today : दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी
नई दिल्ली:
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 120 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत रही. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े से मिली.विभाग के अनुसार ये मामले एक दिन पहले किए गए 27,182 जांच से सामने आए. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि 120 नये मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,478 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,150 है. दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच, पिछले कुछ हफ्तों में यहां घर पर पृथकवास तहत मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है. यह वर्तमान में 322 है. शनिवार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 86 कोविड मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack VIDEO: कनाडा के मंदिर में हमला, पुलिस क्यों शक के घेरे में?