नितिन गडकरी ने कहा, मुझे इस बात से खुशी है कि 12 हजार प्लांट ट्रांसप्लांट किए गए
नई दिल्ली:
दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर पेड़ों को बचाने का ख़ास प्रयास किया गया है. इसके तहत 12,000 पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं और 84% सक्सेस रेट है. यह एक ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे होगा. एक्सप्रेसवे को हराभरा बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर गडकरी ने भी खुशी जताई है. उन्होंने एक संदेश में कहा, 'मुझे इस बात से बेहद खुशी हुई है कि 12 हजार प्लांट ट्रांसप्लांट किए गए हैं और इस प्रयास में 84 प्रतिशत तक कामयाबी हासिल हुई है.' उन्होंने कहा, इस बात की खुशी है कि यह ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे साबित होगा.
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला