गुजरात: मोरबी पुल हादसे में BJP सांसद के परिवार के 12 लोगों की मौत

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 130 लोगों की मौतों की पुष्टि की गई है. मृतकों में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवार के लोग भी शामिल हैं. उनके परिवार के 12 सदस्यों ने दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 130 लोगों की मौतों की पुष्टि की गई है. मृतकों में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवार के लोग भी शामिल हैं. उनके परिवार के 12 सदस्यों ने दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी है.

कुंदरिया ने कहा कि उनके परिवार के 12 पीड़ितों में पांच बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जो उनके बड़े भाई के सभी करीबी रिश्तेदार हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कुंदरिया ने कहा, "मेरे बड़े भाई के साले की चार बेटियां, उनमें से तीन के पति और पांच बच्चे हादसे में मारे गए. वे टंकारा तालुका के विभिन्न गांवों के थे और मोरबी में बस गए थे. रविवार होने के कारण, वे घुमने गए थे जहां त्रासदी हुई थी. मैं घटना के आधे घंटे बाद वहां पहुंचा और कल से ही बचाव कार्य में मदद कर रहा हूं. हम घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. पुल गिरने की घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी में डेरा डाले हुए हैं. 

बता दें कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से 130 लोगों की मौत के एक दिन बाद, पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी ओरेवा के 2 अधिकारियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने की है. उनका कहना है कि सभी आरोपियो ं की कोविड जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों का कहना है कि वे ओरेवा के मध्य स्तर के कर्मचारी हैं. जानकारी यह भी है कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पुल त्रासदी के बाद से लापता हैं.

यहां पढ़ें गुजरात ब्रिज हादसा से जुड़ी बड़ी खबरें:- 
गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंस‍िक सूत्र
Morbi Exclusive : मरम्मत के बाद बिना फिटनेस सर्टिफिकेट ब्रिज को समय से पहले खोल दिया, 141 की मौत
गुजरात : पुल हादसे का वीडियो आया सामने, नदी में गिरते दिख रहे हैं लोग
"कुछ लोगों ने जानबूझ कर पुल हिलाया" : मोरबी दुर्घटना में बाल-बाल बचे परिवार का बयान  

मोरबी में हादसे वाली जगह में कैसा है माहौल ? देखिए तनुश्री पांडे की रिपोर्ट

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express