छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 114 नये मामले, 2 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में अब तक 1002849 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 9,87,486 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 1830 मरीज उपचाराधीन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 114 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1002849 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 37 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 151 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज रायपुर जिले से दो, दुर्ग से नौ, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से दो, महासमुंद से दो, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से नौ, रायगढ़ से पांच, कोरबा से सात, जांजगीर चांपा से तीन, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से पांच, कोरिया से सात, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से पांच, जशपुर से 10, बस्तर से आठ, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से तीन, कांकेर से 17, नारायणपुर से दो और बीजापुर से तीन मामले सामने आये.

महाराष्ट्र में कोरोना कहर जारी, संक्रमण के 6695 नए मामले आये सामने, 120 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1002849 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें 9,87,486 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 1830 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 13,533 मरीजों की मौत हुई है.रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,753 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले, संक्रमण दर 0.08 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. बृहस्पतिवार की शाम सात बजे तक प्राप्त औपबंधिक आंकड़ों के अनुसार आज 50.29 लाख से अधिक (50,29,573) खुराक दी गयी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के 27,26,494 लाभान्वितों को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,81,823 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. इसने कहा है कि टीकाकरण के तीसरे चरण की देशव्यापी शुरूआत के बाद से कुल मिला कर 18 से 44 साल आयु वर्ग में 16,92,68,754 लोगों को पहली खुराक जबकि 1,07,72,537 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
The Great Khali ने बताया किस हीरो को अपनी Biopic में देखना चाहते हैं.... | Dalip Singh | Shorts