जब यूके की फ्लाइट से आई 11 साल की बच्ची को टेस्ट में निकला कोरोना, आगे क्या हुआ...

रामलीला मैदान में बने कोविड सेंटर में उन्हें भेजा गया . यहां पिता और बेटी को छह घंटे इंतजार करना पड़ा. वह परेशान होते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
11 साल की बच्ची को हुआ कोरोना
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन  ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. इन सबके बीच भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. देश के अलग-अलग एयरपोर्टों पर विदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भी कोरोना टेस्टिंग का कार्य जोरों पर है. जांच के दौरान कई लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. लेकिन इन सबके बीच कोरोना प्रोटोकॉल कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. विदेश से आए एक परिवार ने अपनी परेशानियों को एनडीटीवी से साझा किया. 

आदर्श मिश्रा अपने परिवार के साथ यूके से क्रिसमस और नया साल मनाने भारत आए थे. आदर्श मिश्रा की 11 साल की बेटी इशिता ने जब यूके में अपना कोरोना जांच कराया था तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. पर 22 दिसंबर को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन इस बीच इस परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले करीब 496 नए मरीज 

रामलीला मैदान में बने कोविड सेंटर में उन्हें भेजा गया, जहां पर टेंट में हल्की नमी के साथ ठंड थी. यहां पिता और बेटी को छह घंटे इंतजार करना पड़ा. वह परेशान होते रहे. हालांकि, मिश्रा ने एनडीटीवी से कहा कि वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों ने उन परिस्थितियों में भी अच्छा काम किया. असली समस्या नीतियों पर "स्पष्टता की कमी" है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि हम कब इस स्थान को छोड़ रहे हैं.

Advertisement

उनकी योजना देश में 10-12 दिन बिताने की थी. कुछ लोगों ने बताया कि बिना 14 दिन के क्वारिंटिन का समय पूरा किए बिना उनकों यहां से जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. एनडीटीवी से ऋषिका मिश्रा ने बताया कि मैं बहुत परेशान महसूस कर रही हूं. अपनी मां और भाइयों को याद कर रही हूं. मुझे नहीं पता कि मैं घर कब जा पाऊंगी. 

Advertisement

सिटी सेंटर : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कई राज्यों के लिए बना चिंता का विषय

Featured Video Of The Day
Caught On Camera: Delhi में Traffic Police को कार चालक ने 20 मीटर तक घसीटा...
Topics mentioned in this article