महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,394 नए मामले, 68 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11,394 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,446 कम हैं तथा कोविड-19 के कारण 68 लोगों की मौत हुई जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे मंडल में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी. 
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11,394 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,446 कम हैं तथा कोविड-19 के कारण 68 लोगों की मौत हुई जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे मंडल में हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या गुरुवार को आए मामलों से 1,412 कम रही. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 77,94,034 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,43,008 है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 21,677 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी है तथा राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,33,655 है.

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 1.27 लाख नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आया

विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में शनिवार को ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट का कोई नया मामला नहीं आया. पुणे शहर में संक्रमण के 1,494 मामले आए. इसके बाद नागपुर में 764, पिंपरी-चिंचवड़ में 778 और मुंबई में 643 मामले आए.

Advertisement

Omicron के बाद बच्चों के लिए Covid Booster की बढ़ी ज़रूरत, इन देशों ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : नए मामले 77,94,034, मृतकों की कुल संख्या 1,43,008, उपचाराधीन मामले 1,33,655, जांच के नमूनों की कुल संख्या 7,54,10,043 रही.

Advertisement

कोरोना संक्रमण के चलते रोजी रोटी के नुकसान से उबर नहीं पा रहे परिवार

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau News: क्या भारत से बेवजह पंगा लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली कनाडा के PM ने?
Topics mentioned in this article