102 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर बोलीं- "वैक्सीन लीजिए"

102 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी है. बुजुर्ग महिला का नाम सुशीला पाठक है. वे कोरोनावायरस से संक्रमित थीं, लेकिन वे कोरोना को मात देकर घर वापस आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
102 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जीती जंग.
नई दिल्ली:

"जागो राखें साइयां मार सके ना कोई", आपने अक्सर ये कहावत तो सुनी होगी, लेकिन अब आपको इसपर यकीन हो जाएगा. दरअसल, कोरोनावायरस महामारी के चलते जहां देशभर में लोगों की जान जा रही है, वहीं 102 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दी है. बुजुर्ग महिला का नाम सुशीला पाठक है. वे कोरोनावायरस से संक्रमित थीं, लेकिन वे कोरोना को मात देकर घर वापस आ गई हैं. बुजुर्ग महिला सुशीला पाठक 10 दिन पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं. 

कोरोनावायरस की बीमारी से जंग जीतने पर बुजुर्ग महिला ने कहा, "वैक्सीन ले लो. ठीक हो जाएगा. मैं भी ठीक हो गई. भगवान आपको अच्छा रखेगा, वैक्सीन लीजिए."

डॉक्टर सुजीत ने अपनी नानी के कोरोना से जंग जीतने पर कहा, "मेरी नानी सुशीला पाठक 102 साल की हैं. इन्हें कोविड हुआ था. 15 दिन हॉस्पिटल में थीं और अब कोविड को मात देकर घर आ गई हैं. कमज़ोर हैं, लेकिन सेहतमंद हो जाएंगी. डॉक्टर्स ने उनका बहुत अच्छा इलाज किया है."

उन्होंने आगे कहा, "हमने कभी हार नहीं मानी. हमने कभी ये नहीं सोचा कि ये ठीक नहीं होंगी और इसी सोच और नानी के मनोबल की वजह से ये ठीक हो गई हैं. मैं सबको कहना चाहता हूं कि कोविड से डरिए नहीं. डॉक्टर की सुनिए, वैक्सीन लीजिए और कोविड को मात दीजिए." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price: सोने में ऐसा है क्या जो हमेशा से उसे सिर पर बिठाया जाता रहा? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article