‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी : कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा संस्कृति मंत्रालय

‘मन की बात’ कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है. 30 मिनट के कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

संस्कृति मंत्रालय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' की 100वीं कड़ी के मौके पर कई कार्यक्रमों की तैयारी कर रहा है. इन कार्यक्रमों में ‘मन की बात' के विषयों की कहानियों वाली कॉमिक पुस्तकों का विमोचन और संरक्षित स्मारकों पर ‘‘प्रोजेक्शन मैपिंग'' भी शामिल हैं.

केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने गुरुवार को कहा कि 12 प्रमुख कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में लगाई जाएगी.

‘मन की बात' कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी (एआईआर) और दूरदर्शन (डीडी) नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है. 30 मिनट के कार्यक्रम की 100वीं कड़ी 30 अप्रैल को प्रसारित की जाएगी.

मोहन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘मन की बात' कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘शासन के लिए समावेशी और जन-केंद्रित दृष्टिकोण रखने के दृढ़ विश्वास और इच्छा' को दर्शाता है.

संस्कृति सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम में आम लोगों की ऐसी प्रेरक कहानियां शामिल की जाती हैं जो “राष्ट्र-निर्माण के लिए महत्वपूर्ण” हैं और प्रधानमंत्री राष्ट्र-निर्माण पर अपने विभिन्न विचार साझा करते हैं जो “पूरी तरह से गैर-राजनीतिक और जन-केंद्रित” होते हैं.”

मोहन ने कहा कि रविवार को प्रसारित होने वाली ऐतिहासिक कड़ी से पहले यहां दो बड़े कार्यक्रम हुए. उन्होंने कहा कि ‘मन की बात' कार्यक्रम लोगों के साथ “सीधे संवाद के लिए क्रांतिकारी विचार” है और इस संबंध में संस्कृति मंत्रालय ने तीन पहल की है.

Advertisement

मोहन ने कहा, “पहली पहल के तहत हमने ‘मन की बात' से कुछ खास विषयों का चयन किया है, जिसके आधार पर 30 अप्रैल की शाम को देशभर में 13 अलग-अलग स्थानों पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग' और साउंड एंड लाइट शो किए जाएंगे.”

उन्होंने कहा कि इन 13 स्थलों में नयी दिल्ली में लाल किला और प्रधानमंत्री संग्रहालय, ओडिशा में सूर्य मंदिर, हैदराबाद में गोलकुंडा किला, तमिलनाडु में वेल्लोर का किला, मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, झारखंड में नवरतनगढ़ किला, जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में रामनगर किला, असम में एक किला, लखनऊ में रेजीडेंसी और गुजरात के मोढेरा के सूर्य मंदिर और राजस्थान में चित्तौड़गढ़ किला शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- "सीमा पर शांति के बिना सामान्य नहीं होंगे रिश्ते": राजनाथ सिंह ने की चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात
-- "आपसे समर्थन की उम्मीद थी, लेकिन...": धरने पर पीटी ऊषा की आलोचना के बाद पहलवान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: बंगाल में बनेंगी 3 'बाबरी मस्जिद'? | Humayun Kabir | Bengal
Topics mentioned in this article