20 शिखर सम्मेलन के लिए आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात

ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हवाई अड्डे से सटी ऊंची इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और आसपास के गांवों के निवासियों को भी प्रतिनिधियों की आवाजाही के दौरान छत पर नहीं जाने के लिए कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

गाजियाबाद: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए गाजियाबाद जिले के हिंडन सिविल हवाईअड्डे पर आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए नागरिक और यातायात पुलिस के एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि हवाई अड्डे से सटी ऊंची इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और आसपास के गांवों के निवासियों को भी प्रतिनिधियों की आवाजाही के दौरान छत पर नहीं जाने के लिए कहा गया है.

उन्होंने बताया कि इन इलाकों में छतों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि हिंडन सिविल हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा तक विदेशी प्रतिनिधियों की सुरक्षा की देखभाल के लिए नागरिक और यातायात पुलिस के 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि सात सितंबर की शाम से किसी भी भारी वाहन को दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और यह जी20 शिखर सम्मेलन के समापन तक लागू रहेगा उन्होंने बताया कि प्रतिनिधियों के गाजियाबाद से दिल्ली जाने तक हल्के मोटर वाहन दिल्ली की ओर नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘सभी भारी वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग नौ (एनएच 9) के जरिये दिल्ली की ओर जाएंगे. आपातकालीन मामलों में, यात्री यातायात पुलिस की मदद ले सकते हैं.''

पुलिस उपायुक्त पटेल ने कहा कि आसपास के इलाके में रहने वाले स्थानीय लोगों को पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन न करने के लिए नोटिस दिए गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के बड़े फैसलों का हिंदुस्तानियों पर कैसे पड़ेगा असर?
Topics mentioned in this article