कत्लेआम जारी! तेलंगाना के गांव में 100 कुत्तों को जहर देकर मार डाला, 500 का पहले हुआ मर्डर, जानें- इनसाइड स्टोरी

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के याचरम गांव में करीब 100 आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन से मारने के आरोप में सरपंच, वार्ड सदस्य और गांव सचिव समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ है. शिकायत में कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर सामूहिक हत्या का आरोप लगाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के याचरम गांव में करीब 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने के आरोप में राचाकोंडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. FIR के अनुसार घटना 19 जनवरी सुबह 9 बजे हुई, जबकि सूचना 20 जनवरी दोपहर 1 बजे पुलिस तक पहुंची. मामला BNS की धारा 325 r/w 3(5) और Prevention of Cruelty to Animals Act की धारा 11(1)(a)(i) के तहत दर्ज किया गया है.

शिकायत मुड़ावत प्रीति (22), जो नागरकुर्नूल की एक ऐनिमल क्रुएल्टी प्रिवेंशन असिस्टेंट हैं, ने दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच, एक वार्ड सदस्य, गांव सचिव और अन्य लोगों ने मिलकर कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन लगवाए.

कॉल रिकॉर्ड और बयानों से खुलासा

शिकायत में दावा किया गया कि एक कॉल में वार्ड सदस्य ने कहा कि कुत्तों को 'शिफ्ट' किया गया, जबकि दूसरी कॉल में उसने स्वीकार किया कि कुत्तों को एनेस्थीसिया इंजेक्शन दिए गए. स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि इंजेक्शन देने के बाद कुत्ते मर गए.

यह भी पढ़ें- हवा में इंजन फेल, प्रयागराज के तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट, दोनों क्रू मेंबर सेफ, जांच का आदेश

पुलिस के मुताबिक घटना पुलिस स्टेशन से महज़ 1 किमी के दायरे में हुई. सब‑इंस्पेक्टर उय्याला मधु ने मामले की जांच शुरू होने की पुष्टि की. अभी तक किसी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है.

कुछ दिन पहले भी बड़े पैमाने पर कुत्तों की हत्या का मामला सामने आया था

तेलंगाना में हाल ही में ग्राम पंचायत चुनावी वादों को पूरा करने के नाम पर सैकड़ों कुत्तों को जहर देकर मारने का मामला सामने आया था. पुलिस ने हनमकोंडा और कामारेड्डी जिलों में 7 सरपंचों सहित 15 लोगों पर FIR दर्ज की थी. शुरुआती जांच में पता चला कि बीते दो हफ्तों में कम से कम 500 कुत्तों की हत्या की गई.

Advertisement

क्या है विवाद की जड़?

स्थानीय पंचायत चुनावों में कई उम्मीदवारों ने वादा किया था कि वे 'कुत्ता‑मुक्त गांव' बनाएंगे. चुनाव जीतने के बाद कथित रूप से इस वादे को पूरा करने के लिए व्यवस्थित रूप से आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने की योजना बनाई गई. शायमपेट, अरेपल्ली और पलवांचा क्षेत्रों से 110 कुत्तों के शव बरामद हुए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण 'अज्ञात टॉक्सिन' बताया गया.

कौन-कौन आरोपी?

500 कुत्तों को जहर देने के मामले में 7 सरपंच,  जिन्होंने कथित रूप से कुत्तों को मारने की अनुमति दी. ग्राम पंचायत सचिव व स्टाफ- जिन्होंने रसद, डॉग‑कैचर्स आदि की व्यवस्था की. 3 निजी कॉन्ट्रैक्टर- जिन्हें जहर और इंजेक्शन से कुत्तों को मारने के लिए नियुक्त किया गया.

Advertisement

पशु अधिकार संगठनों की चिंता बढ़ी

दोनों घटनाओं ने तेलंगाना में पशु संरक्षण, ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली, और एंटी‑क्रुएल्टी कानूनों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. ऐनिमल वेलफेयर समूहों ने सरकार और पुलिस से कड़ी कार्रवाई और सख्त निगरानी व्यवस्था की मांग की है.

Featured Video Of The Day
Avimukteshawaranand की Shankaracharya की उपाधि पर सवाल, मेला प्राधिकरण के नोटिस पर बवाल