मोदी 3.0 के 100 दिन: सरकार की उपलब्धियां गिनाने की तैयारी पूरी, मंत्रालय बताएंगे सफलता की कहानी

Modi 3.0 100 Days: मोदी 3.0 सरकार में प्रधानमंत्री और उनके नए मंत्रिपरिषद ने 9 जून 2024 को शपथ ली थी.इसके अगले ही दिन सभी ने अपने मंत्रालयों का कामकाज संभाल लिया था. इस तरह से 16-17 सितंबर को सरकार के 100 दिन पूरे हो होने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Modi 3.0 100 Days: जानिए मंत्रालयों की तैयारियां. (फाइल फोटो)
दिल्ली:

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन (Modi 3.0 100 Days) पूरे होने को हैं. इस मौके पर मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों को जनता के सामने रखने की प्लानिंग की जा रही है. 9 जून को मंत्रियों के शपथ लेने के बाद से अब तक कितना काम हुआ है, ये जनता के सामने रखा जाएगा. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर यह खुशी दोगुनी हो जाएगी.2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम ने देश से वादा किया था कि मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन का खाका तैयार है. उन्होंने चुनावी नतीजे घोषित होने से पहले रोडमैप तैयार करने के लिए शीर्ष नौकरशाहों की बैठक भी बुलाई थी. 

एनडीए सरकार का फोकस इन मुद्दों पर

साल 2014 और 2019 में एनडीए सरकारों ने सितंबर के पहले हफ्ते में अपने 100 दिन पूरे होने का जश्न मनाया था. इस दौरान इस बात पर जोर दिया गया था कि सरकार की तरफ से उठाए कदम पार्टी के चुनावी वादों और संघ परिवार के मुख्य एजेंडे दोनों के लिए प्रतिबद्धता को दिखाते हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद बीजेपी का ध्यान  महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं से किए गए वादों को पूरा करने और शासन में निरंतरता दिखाने पर होगा.

इन मुद्दों पर विपक्ष कर रहा आलोचना

अपने पिछले दो कार्यकालों के उलट एनडीए सरकार को अपने कुछ फैसलों को वापस लेने के लिए विपक्ष की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. इनमें सिविल सेवाओं में 45 डोमेन एक्सपर्ट्स की भर्ती के लिए विज्ञापन वापस लेना,  रियल एस्टेट के दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर इंडेक्सेशन लाभ बहाल करना शामिल है. वहीं ब्रॉडकास्ट बिल के एक मसौदे को भी वापस ले लिया गया है. क्यों कि यह चिंता उठ रही थी कि इसका मकसद ऑनलाइन कंटेंट पर ज्यादा कंट्रोल करना है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में पीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई थीं, जिनमें 12 नए औद्योगिक शहरों का निर्माण,इंटर्नशिप पैकेज, पेंशन सुधार और हाई स्पीड कॉरिडोर की मंजूरी शामिल है.

Advertisement

मोदी 3.0 के 100 दिन, ये रहा मंत्रालयों का प्लान

  • इस माइलस्टोन को चिह्नित करने के लिए, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा केंद्र की महत्वाकांक्षी इंटर्नशिप योजना के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं. 
  • इसके साथ ही पीएम वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और पीएम आवास योजना के 1.1 मिलियन लाभार्थियों के लिए पहली किस्त बांटने का काम भी किया जा सकता है.
  • संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू  दिल्ली में एक मीडिया कार्यक्रम के साथ 100 दिवसीय समारोह की शुरुआत कर सकते हैं. 
  •  कागज रहित विधायी प्रक्रिया को बढ़ावा देने के मकसद से एक पोर्टल समेत छह नई पहलों का अनावरण किया जा सकता है. 
  • एक सीनियर अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कार्यक्रमों की भी योजना बनाई है.
  • इसमें अगले हफ्ते गांधीनगर में चौथा आरई-इन्वेस्ट सम्मेलन भी शामिल है, जिसमें उद्योग, राज्य सरकारें और क्षेत्र के विशेषज्ञ नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा के लिए एक साथ आएंगे.
  •  मंत्रालय इस हफ्ते दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन सम्मेलन की भी मेजबानी करने जा रहा है.
  • मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय इस महीने के आखिर में  नई सरकार के तहत अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
  • मंत्रालय 100-दिवसीय एजेंडे की रूपरेखा तैयार करेगा, इसमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी शामिल है.
  • 6000 करोड़ रुपये के निवेश वाली इस योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन, गुणवत्ता और निर्यात क्षमता को बढ़ाना है.
  • कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालयों द्वारा इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई जा रही है.
  •  सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 10-15 लाख नए घरों के लिए पहली किस्त जारी की जा सकती है.
  • लखपति दीदी योजना के तहत 1.1 मिलियन महिलाओं के लिए वित्तीय मदद जैसी योजनाएं शामिल हैं.
  • पीएम किसान योजना के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये की अगली किस्त जारी करना शामिल है.
  • अगले पांच सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ मकान बनाने की मंजूरी भी बड़ी योजनाओं में शामिल हैं

पूरे हो रहे मोदी 3.0 के 100 दिन

मोदी 3.0 सरकार में प्रधानमंत्री और उनके नए मंत्रिपरिषद ने 9 जून 2024 को शपथ ली थी.इसके अगले ही दिन सभी ने अपने मंत्रालयों का कामकाज संभाल लिया था. इस तरह से 16-17 सितंबर को सरकार के 100 दिन पूरे हो होने जा रहे हैं. यह जश्न ऐसे समय में मनाया जा रहा है, जब देश में जल्द ही झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने को हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावों का ऐलान तो पहले ही हो चुका है.

Advertisement

रेल मंत्रालय की तैयारी जानिए

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्रालय ने मॉर्डन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है.  आधिकारिक लॉन्च से पहले इसका परीक्षण होना है.  मंत्रालय रेलवे सेवाओं के लिए एक "सुपर ऐप" पर भी काम कर रहा है. 24 शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) ट्रेनसेट की खरीद को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla