गुस्सा, ठहाके, गहमागहमी... राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के 10 वायरल वीडियो, देखें

जगदीप धनखड़ के राज्य सभा के सभापति रहते कई ऐसा वाक्ये जिन्हें भूलाया नहीं जा सकता. तारीफ से लेकर, सदन में गहमागहमी और ठहाकों तक, कार्यवाही के दौरान ऐसे भी पल रहे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जगदीप धनखड़े के वायरल वीडियो.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा देकर देश के उपराष्ट्रपति पद से हटने का निर्णय लिया था, जिससे सभी हैरान रह गए थे.
  • धनखड़ के राज्यसभा सभापति कार्यकाल के दौरान कई चर्चित घटनाएं और विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
  • उन्होंने सांसद जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था, जिससे सदन में विवाद हुआ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जगदीप धनखड़ अब देश के उपराष्ट्रपति नहीं हैं. सोमवार शाम उन्होंने अचानक इस्तीफा देकर सभी को हैरत में डाल दिया था. मंगलवार पूरे दिन यही चर्चा होती रही कि आखिर उन्होंने पद से इस्तीफा क्यों दिया, वो भी अचानक. जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) के राज्य सभा के सभापति रहते कई ऐसा वाक्ये जिन्हें कोई भूल नहीं सकता. तारीफ से लेकर, सदन में गहमागहमी और ठहाकों तक, कार्यवाही के दौरान कुछ ऐसे पल रहे, जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए थे. कुछ वायरल वीडियो यहां देखें.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का क्यों इस्तीफा? 10 बड़े सवाल, जानें टॉप 5 अपडेट्स

राज्यसभा में जब जगदीप धनखड़ ने सांसद जया बच्चन को जया 'अमिताभ' बच्चन कहकर एड्रेस किया था तो वह उनसे भिड़ गई थीं. जया ने कहा था कि 'ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरु किया है.'

Advertisement

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति और उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ ने कहा था कि 'भारत का किसान और उसका बेटा किसी से नहीं डरता.'

Advertisement

Advertisement

एक बार जब धनखड़ सदन में पहुंचे तो वहां मौजूद सांसदों ने कहा, 'सर टी-शर्ट अच्छी लग रही है'  जिसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिया अदा किया था.

Advertisement

राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि 'सर मैं जया अमिताभ बच्चन..' वैसे ही बाद कुछ समय के लिए पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा था. जगदीप धनखड़ अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे.

एक बार संसद में 'द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी' पर मल्लिकार्जुन खरगे और जगदीप धनखड़ में मजेदार चर्चा देखी गई. खरगे ने कहा था कि द्विवेदी, त्रिवेदी, चतुर्वेदी में वह कंफ्यूज हो जाते हैं. 

एक वक्त ऐसा भी आया जब धनखड़ सदन में गुस्से में दिखे. उन्होंने संसद में विवाद के बीच कहा, 'सोचा न था संसदीय परंपरा इतनी गिर जाएगी.'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के बीच राज्यसभा में नोंक-झोंक भी हुई थी. धनखड़ ने कहा था कि क्या RSS का सदस्य होना अपराध है.

एक बार राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने NEET UG परीक्षा में हुई कथित धांधली पर चर्चा कराने की मांग की थी. सभापति रहे जगदीप धनखड़ ने कई सदस्यों को नाम लेकर फटकार लगाई थी.


 

राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने खरगे पर 'स्पेशल फ्लाइट' और 'दामाद' वाली चुटकी ली थी. 

विपक्ष के नेताओं द्वारा राज्यसभा में सभापति रहे धनखड़ के अपमान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि 'जीवन में मैंने प्रतिपक्ष का ऐसा अमर्यादित व्यवहार कभी नहीं देखा.'

देश के उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ के राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान के ये कुछ ऐसे पलों के वीडियो हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं. जब-जब उनके कार्यकाल का जिक्र होगा, तो ये वाक्ये लोगों को जरूर याद आएंगे.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishore: Jan Suraaj के मार्च पर पुलिस से झड़प, Prashant Kishor का खुला चैलेंज- "हमें मारो"