कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना, 1.4 करोड़ से 1.5 करोड़ मामले पहुंचने में लगा मात्र 4 दिन का वक्त

देश में कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.5 करोड़ के आंकड़े के पार कर चुकी है
नई दिल्ली:

देश में कंट्रोल से बाहर हुआ कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 करोड़ की संख्या को पार कर गया है. इन आंकड़ों के पीछे कोरोना की बेतहाशा रफ्तार है जो चिंताओं को बढ़ा रही है. भारत ने 1.4 करोड़ से 1.5 करोड़ का फासला सिर्फ चार दिनों में पूरा किया है, यानी कि पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आए हैं. देश ने पहली बार दस लाख के आंकड़े को छूने के लिए 169 दिनों का समय लिया था, लेकिन इसके बाद कोरोना की रफ्तार बहुत तेज बढ़ी और अगले 10 लाख सिर्फ 11 दिन में पूरे हो गए. कुछ दिनों तक कोरोना तेज गति से बढ़ा लेकिन फिर नियंत्रण में होता दिखाई दिया. कोरोना की तादाद घटने के बाद प्रति 10 लाख की रफ्तार 65 दिन हो गई. लेकिन मौजूदा समय में यह अपने चरम पर पहुंच चुका और 10 लाख मामले मात्र 4 दिनों में हो गए. नीचे दिए गए टेबल में आप तारीख के साथ यह समझ सकेंगे कि  कोरोना संक्रमण के प्रति 10 लाख मामले किस रफ्तार से बढ़े हैं.  

COVID-19 केस 15 मिलियन पार, आखिरी 10 लाख केस सिर्फ 4 दिन में
COVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद पहली बार 10 लाख, यानी 10,00,000 तक पहुंचने में 169 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और एक वक्त ऐसा आया, जब देश में 10 लाख मामले सिर्फ 11 दिन में जुड़ गए... फिर कोरोनावायरस के नए मामलों की तादाद पहले की तुलना में कुछ कम हुई, और प्रति 10 लाख केस की रफ्तार 65 दिन हो गई, लेकिन इस रफ्तार ने फिर चिंताजनक तेज़ी पकड़ ली है, और अब एक करोड़ 40 लाख केस से एक करोड़ 50 लाख केस तक पहुंचने में सिर्फ चार दिन का समय लगा है, और भारत में कुल एक करोड़ 50 लाख पुष्ट कोविड-19 मामले सामने आने में कुल 445 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
17 जुलाई10,03,832169 दिन
7 अगस्त20,27,07421 दिन
23 अगस्त30,44,94016 दिन
5 सितंबर40,23,17913 दिन
16 सितंबर50,20,35911 दिन
28 सितंबर60,74,70212 दिन
11 अक्टूबर70,53,80613 दिन
29 अक्टूबर80,40,20318 दिन
20 नवंबर90,04,36522 दिन
19 दिसंबर1,00,04,59929 दिन
22 फरवरी1,10,05,85065 दिन
29 मार्च1,20,39,64435 दिन
9 अप्रैल1,30,60,54211 दिन
15 अप्रैल1,40,74,5646 दिन
19 अप्रैल1,50,61,9194 दिन

बताते चलें कि सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2,73,810 नए कोरोना मामले सामने आए, जबकि एक दिन में वायरस के चलते 1,619 मौतें दर्ज हुईं. यह दोनों ही आंकड़े एक दिन में अब तक दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्याएं हैं. इन आंकड़ों को जोड़कर कोरोना का फैलाव होने के बाद से देशभर में अब तक 1,50,61,919 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, और कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लगातार 5वां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं. इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज़्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार नौवां दिन है, और लगातार 13वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस सामने आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?