मध्य दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात को उस समय हुई, जब नंद किशोर अपने घर के बाहर खड़ा था कि तभी लोगों के एक समूह ने उस पर लाठियों और चाकुओं से कथित रूप से हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मध्य दिल्ली के आईपी एस्टेट इलाके में लोगों के एक समूह ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मामले के संबंध में छह हमलावरों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नंद किशोर (32) के रूप में हुई है, जो आईपी एस्टेट में अन्ना नगर इलाके में अपने भाई के साथ रहता था. पुलिस के मुताबिक, नंद किशोर जामा मस्जिद के निकट सड़क किनारे कपड़े बेचता था.

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात को उस समय हुई, जब नंद किशोर अपने घर के बाहर खड़ा था कि तभी लोगों के एक समूह ने उस पर लाठियों और चाकुओं से कथित रूप से हमला कर दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नंद किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- 
उत्तर प्रदेश: नोएडा में बिरयानी के रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, एक व्यक्ति गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Devendra Fadnavis की तारीफ...Uddhav Thackeray का सिग्नल क्या है? | News Headquarter
Topics mentioned in this article