Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,846 नये मामले सामने आए, चार मौत

महाराष्ट्र में कोरोनावयरस (Coronavirus) के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है.  महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,846 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80,93,122 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 24 घंटों में 34,142 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई हैं
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोनावयरस (Coronavirus) के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है.  महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,846 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80,93,122 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या (Death toll) बढ़कर 1,48,218 हो गई. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से दो मौत मुंबई में हुईं, जबकि पालघर जिले के वसई-विरार और रायगढ़ में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए 1,846 नए मामलों में से अकेले 679 मरीज मुंबई से सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,240 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और राज्य में अब तक कुल 79,33,033 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,871 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 98.02 और 1.83 प्रतिशत है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,142 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session
Topics mentioned in this article